हमीरपुर एनआईटी की छात्रा को परेशान करने के आरोप में उसके सहपाठी के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2024

हमीरपुर  पुलिस ने यहां स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) की छात्रा का पीछा करने और उसे धमकी देने के आरोप में उसके सहपाठी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि एनआईटी में ‘इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग’ की छात्रा ने एक शिकायत दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसका एक सहपाठी कुछ दिन से उसे परेशान कर रहा है।

ठाकुर ने कहा कि आरोपी युवक ने हाल में छात्रा से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था, उसे अपशब्द कहे थे और धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि एनआईटी के छात्र कल्याण विभाग के डीन की ओर से मिली शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया गया।

प्रमुख खबरें

चिकित्सक आंदोलन पर ममता की विरोध की प्रवृति उल्टी पड़ी

180 days maternity leave: ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, महिला कर्मचारियों को मिलेगा 180 दिनों का मैटरनिटी लीव

SEBI सेबी कई AI Projects पर कर रहा काम, चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कहा- दक्षता बढ़ाना उद्देश्य

बांग्लादेशी पोर्न स्टार Riya Barde को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया