Brinda Karat के खिलाफ दर्ज हुआ केस, कर रही थीं कथित ‘गैरकानूनी’ तरीके से विरोध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 13, 2023

 मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की नेता बृंदा करात और ‘ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वूमेंस एसोसिएशन (एआईडीडब्ल्यूए)’ की सदस्यों के खिलाफखाद्य सुरक्षा और सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित मुद्दों को लेकर ‘गैरकानूनी’ विरोध प्रदर्शन करने पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मुंबई स्थानीय निकाय के मुख्यालय के पास आजाद मैदान क्षेत्र में सैकड़ों महिलाओं ने ‘राशन (भोजन) अधिकार’ की मांग करते हुए बैनर और तख्तियों के साथ विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि एआईडीडब्ल्यूए का कार्यालय उसी क्षेत्र में स्थित है और संगठन ने पास के फुटपाथ पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया और उन्हें आजाद मैदान पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए कहा, जो ऐसी गतिविधियों के लिए निर्दिष्ट स्थान है।

बाद में, प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल से मुलाकात की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आजाद मैदान पुलिस ने देर शाम करात और एआईडीडब्ल्यूए की प्रदेश इकाई प्रमुख नसीमा शेख और सचिव प्राची हातिवलेकर सहित कई सदस्यों के खिलाफ कथित गैरकानूनी सभा और निषेधाज्ञा के उल्लंघन का मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया।

प्रमुख खबरें

महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, CM की महिला संवाद यात्रा से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा दांव

Google का सबसे सस्ता फोन अगले साल होगा लॉन्च, लीक हो गई स्पेसिफिकेशन्स

वक्फ की जमीन, हिजाब और खाना…तो अंबेडकर को भी लेना पड़ता परमिशन… संविधान पर बहस के दौरान ऐसा क्यों बोले असदुद्दीन ओवैसी?

सांसद शशि थरूर बने फॉस्टिमा बिजनेस स्कूल के मार्गदर्शक 3.0 के चीफ गेस्ट