बीटीएससी ने जाली दस्तावेज जमा करने के आरोप में आठ अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2024

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) ने जूनियर इंजीनियर के पद पर नौकरी पाने के लिए कथित तौर पर जाली प्रमाणपत्र जमा करने के आरोप में आठ अभ्यर्थियों के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई। इन अभ्यर्थियों ने जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन किया था, जिसके लिए बीटीएससी को परीक्षा और अन्य औपचारिकताएं पूरी करनी थीं।

बयान में कहा गया, ‘‘ बीटीएससी ने हाल ही में जूनियर इंजीनियरों की भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया था, जिसके लिए उसने पदों के लिए आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया था।

सत्यापन के दौरान पाया गया कि आठ उम्मीदवारों ने भर्ती प्रक्रिया के लिए जाली/मनगढ़ंत/नकली प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए थे। इन उम्मीदवारों के खिलाफ सचिवालय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

प्रमुख खबरें

Champions Trophy 2025: एक बार फिर टली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी की बैठक, अब इस दिन होगी मीटिंग

सत्ता और धन का दुरुपयोग, शरद पवार का EVM में हेरफेर का आरोप, शिवसेना बोलीं- तब कहां थे...

Winter Tips: सर्दियों में ठंडे फर्श को कैसे रखें गर्म, फॉलो करें टिप्स

Uttar Pradesh Legislative Assembly में एआई से मंत्रियों-विधायकों के कामकाम पर रखी जायेगी नजर