चुनावी राज्यों में ही सस्ते सिलेंडर का वादा कर रही है भाजपा : नाना पटोले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2023

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे चुनावी राज्यों में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा कर सकती है, तो वह महाराष्ट्र में उसी दर पर गैस सिलेंडर की आपूर्ति क्यों नहीं कर सकती।

भाजपा चुनावी राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में रियायती दरों पर सिलेंडर देने का वादा कर रही है। इन राज्यों के अतिरिक्त मिजोरम और तेलंगाना में भी विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं।

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने नागपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में सिलेंडर की कीमत 450 रुपये करने का वादा कर रही है। वे महाराष्ट्र में ऐसा क्यों नहीं कर सकते? महाराष्ट्र के लोगों ने ऐसा क्या पाप किया है कि उन्हें गैस सिलेंडर के लिए इतनी मोटी रकम चुकानी पड़ रही है। ’’

उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, जिसके तहत गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जाते हैं, सही ढंग से लागू नहीं हो रही है, लेकिन इस योजना के कारण केरोसिन की आपूर्ति बंद हो गई है। पटोले ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर महाराष्ट्र के लोगों को लूटने का आरोप लगाया।

प्रमुख खबरें

कैसे करें सही एयर प्यूरीफायर का चुनाव? जानें जरूरी टिप्स

Recap 2024: पूरे साल इन पांच कारों की भारत में खूब रही चर्चा, एक ने तो गदर ही मचा रखा है

क्रूज टूर पैकेज का लेना है मजा तो इस तरह से IRCTC से बुक करें,ये टूर पैकेज

Shaurya Path: Syria Crisis, Russia-Ukraine War, Israel-Hamas Conflict और Bangladesh से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता