भाजपा ने पश्चिम बंगाल में राम मंदिर बनाने की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2024

 पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर द्वारा मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक मस्जिद बनाने का प्रस्ताव रखे जाने के कुछ दिन बाद, भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) की मुर्शिदाबाद इकाई ने बरहामपुर में राम मंदिर निर्माण की योजना की घोषणा की है।

भाजपा ने कहा कि मंदिर का निर्माण अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के ठीक एक साल बाद 22 जनवरी, 2025 को शुरू होगा। भाजपा के बरहामपुर संगठनात्मक जिला अध्यक्ष शाखाराव सरकार ने संवाददाताओं से कहा कि मंदिर के लिए जमीन पहले ही चिह्नित कर ली गई है और इस परियोजना पर 10 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

कबीर ने मंगलवार को कहा था कि वह मुर्शिदाबाद जिले में 2025 तक बाबरी मस्जिद जैसी एक मस्जिद का निर्माण कराएंगे। कबीर के इस बयान की विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने तीखी आलोचना की है।

प्रमुख खबरें

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ लोकतंत्र को नष्ट करने की भाजपा की चाल : Sanjay Raut

Virat Kohli गाबा में करेंगे अनोखा कारनामा, सचिन के बाद ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के दूसरे खिलाड़ी

प्रधानमंत्री बताएं कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठा रहा है भारत : Thackeray

Vishwakhabram: चुनाव प्रचार के दौरान China पर हमला करते रहे Trump ने अपने शपथ समारोह में Xi Jinping को बुलाकर क्या संदेश दिया है?