By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2021
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि लखनऊ में भारत रत्न डॉ भीमराव स्मारक एवं संस्कृति केंद्र आंबेडकर के आदर्शों को युवाओं के बीच और लोकप्रिय बनाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश की राजधानी में इस केंद्र की आधारशिला रखी। स्मारक 5493.52 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनेगा और वहां आंबेडकर की 25 फुट ऊंची प्रतिमा भी होगी।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारत रत्न डॉ भीमराव स्मारक एवं संस्कृति केंद्र, लखनऊ माननीय डॉ बाबासाहब आंबेडकर के आदर्शों को युवाओं के बीच और लोकप्रिय करेगा। मैं इस प्रयास की पहल करने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना करता हूं।