By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2021
मुंबई। बजाज ऑटो ने मंगलवार को कहा कि मई 2021 में उसके कुल वाहनों की बिक्री पिछले साल के समान महीने की तुलना में 114 प्रतिशत बढ़कर 2,71,862 इकाई हो गई। बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल मई में 1,27,128 वाहन बेचे थे। कंपनी ने कहा कि मई 2021 में घरेलू बिक्री 52 प्रतिशत बढ़कर 60,830 ईकाई हो गई, जो मई 2020 में 40,074 इकाई थी।
समीक्षाधीन अवधि में कुल निर्यात 142 प्रतिशत बढ़कर 2,11,032 इकाई हो गया, जो मई 2020 में 87,054 इकाई था। एक अन्य विज्ञप्ति में एमजी मोटर इंडिया ने बताया कि मई 2021 में उनकी बिक्री 1,016 इकाई रही, जबकि पिछले साल के समान माह में यह आंकड़ा 710 था। कंपनी ने बताया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते उसका कारोबार प्रभावित हुआ।