आज़ाद उम्मीदवार दमन बाजवा चुनाव मैदान से हटीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2022

सुनाम उधम सिंह वाला । पंजाब के सुनाम उधम सिंह वाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की विधानसभा क्षेत्र व हिमाचल प्रभारी दमन थिद बाजवा को पार्टी द्वारा टिकट न मिलने पर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडने का निर्णय लेते हुये अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। लेकिन आज उन्होंने रिटर्निंग दफ्तर जाकर अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। जिससे कांग्रेस पार्टी को बडी राहत मिली है। 

 

अपने इस निर्णय के बारे में बताते हुये दमन थिद बाजवा ने बताया कि यह निर्णय उन्होंने अपने समर्थकों के कहने पर लिया है। और जो आगे का फैसला होगा वह भी समर्थकों का ही होगा।  अब देखना यह होगा कि दमन थिद बाजवा अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी का सहयोग देगी या फिर किसी और पार्टी से हाथ मिलाकर कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह देगी।  

 

सुनाम ऊधम सिंह वाला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार बड़ी तेजी से हो रहा है इसके चलते हर पार्टी के उम्मीदवार ने गांव ब शहर के वोटरों को लुभाना शुरू कर दिया है सभी पार्टियों के उम्मीदवारों द्वारा अपनी पार्टी के मैनीफेस्टो के बारे में जानकारी दी जा रही है और सरकार बनने पर उसे पुरा करने के सपने हल्के के लोगों को दिखाये जा रहें हैं । कांग्रेस पार्टी द्वारा अमरगढ़ के विधायक सुरजीत सिंह धीमान के भतीजे जसविंदर सिंह धीमान को चुनाव मैदान में उतारा गया ह,ै शिरोमणि अकाली दल बादल की और से पुर्व मंत्री बलदेव सिंह मान को चुनाव मैदान में उतारा गया है । साझे फ्रंट भाजपा पंजाब लोक कांग्रेस ब शिरोमणि अकाली दल संयुक्त की और से शहर के ही  उम्मीदवार सनमुख सिंह मोखा को मैदान में उतारा गया है आम आदमी पार्टी की तरफ से आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा चुनाव मैदान में हैं ।

 

इसे भी पढ़ें: पंजाब के सीएम चन्नी ने शत्रु नाशिनी देवी बगलामुखी में हवन यज्ञ में भाग लिया

 

आज दमन बाजवा के चुनाव न लडने के निर्णय से कांग्रेस पार्टी को राहत मिली है। इलाके के लोगों का मानना है कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जसविंदर सिंह धीमान एक पड़े लिखे उमीदवार है और उनका परिवार काफी लम्बे समय से कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रहा है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमन अरोड़ा ने भी हल्के के लोगों के लिए सेवा केन्द्र खोले और लोगों को कई सुविधायें प्रदान की हैं। निसंदेह, दमन थिद बाजवा ने पिछले दस सालों में हल्के में बड़े स्तर पर विकास कार्य करवाए हैं। वहीं,  सनमुख सिंह मोखा शहर के एक पुराने पार्टी ब लोगों से मेलजोल बढ़ाने वाले परिवार में से एक हैं जो हर व्यक्ति के दुःख सुख में आगे खड़े होकर सेवा निभातें आ रहें हैं ।

 

इसे भी पढ़ें: दमन बाजवा ने कांग्रेस से बगावत निर्दलीय चुनाव लडेगीं

स्थानीय लोगों का मानना है कि सुनाम ऊधम सिंह वाला में इस बार बहुत ही जबरदस्त मुकाबला होने वाला है क्योंकि इस हल्के से बड़े बड़े दिग्गज नेता चुनाव मैदान में खड़े हुए हैं ।  इस बार आम आदमी पार्टी के नेता अमन अरोड़ा को जीत प्राप्त करने के बड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है । क्योंकि इस बार हल्के से कांग्रेस ब रामगढीया परिवार के वोट जसविंदर धीमान के समर्थन में पड़ने की आवाज सुनी जा रही है। उधर अकाली दल बादल के उम्मीदवार बलदेव सिंह मान ने भी आसपास के गांवों और शहर में बड़े स्तर पर जीत प्राप्त करने की बात कही जा रही है अब देखना यह होगा कि इस बार हल्के सुनाम ऊधम सिंह वाला के वोटर किस को अपना नेता चुनकर विधानसभा में भेजते हैं


प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास