आस्ट्रेलिया ने चेक गणराज्य को हराया, डेविस कप सेमीफाइनल में पहुंचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2023

आस्ट्रेलिया ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बुधवार को चेक गणराज्य को 2-1 से हराकर डेविस कप सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आस्ट्रेलिया ने इस तरह लगातार दूसरे साल अंतिम चार में जगह बनायी।

एलेक्स डि मिनॉर ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी कर आस्ट्रेलियाई की उम्मीद जीवंत रखीं। फिर मैक्स पुर्सेल और मैथ्यू एबडेन ने निर्णायक युगल मैच जीत लिया जिससे आस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की जिसमें शुक्रवार को टीम का सामना फिनलैंड से होगा।

थॉमस माचाक ने पहले एकल में जोर्डन थॉम्पसन को 6-4, 7-5 से हराकर चेक गणराज्य को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद डि मिनॉर ने जिरी लेहेका को 4-6, 7-6 (2) 7-5 से हराकर आस्ट्रेलिया को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

फिर पुर्सेल और एबडेन की जोड़ी ने एडम पावलासेक और लेहेका को युगल में 6-4, 7-5 से पराजित किया। फिनलैंड ने मंगलवार को गत चैम्पियन कनाडा को 2-1 से हराकर उलटफेर करते हुए अंतिम चार में जगह बनायी थी। दूसरा सेमीफाइनल शनिवार को जबकि फाइनल रविवार को खेला जायेगा।

प्रमुख खबरें

मैंने अपने पिता को निराश किया, चुनाव में पिछड़ने के बाद छलका बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान का दर्द

लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे खिलाफ आरोप लगाए गए...महाराष्ट्र में जीत के बाद छलका अजित पवार का दर्द, चाचा शरद को भी दिया जवाब

कद्दू के बीज का सेवन पड़ सकता है भारी, सेहत को हो सकता है नुकसान, कितनी मात्रा में खाना चाहिए

लालू का थोपड़ा साफ कर दिया है, बिहार-यूपी उपचुनाव ने नतीजों पर गिरिराज सिंह का विपक्ष पर तंज