Assam: सरकार ने मंदिर, नामघर के पुजारियों को औपचारिक रूप से 10-10 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2022

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने राज्य के मंदिरों और नामघरों (वैष्णव प्रार्थना सभागार) के पुजारियों को मंगलवार को औपचारिक रूप से 10-10 हजार रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता दी। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि 6,124 नामघोरिया (वैष्णव पुजारी) और 2,148 पुरोहितों (मंदिर के पुजारी) को अनुदान दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Bordere Dispute: महाराष्ट्र को एक इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी, कर्नाटक विधानसभा में प्रस्ताव होगा पारित

इसमें कहा गया कि यह मदद कोविड प्रभावित आबादी को वित्तीय सहायता देने के राज्य सरकार के वादे के तहत दी गई है। शर्मा ने कहा कि महामारी के दौरान पुजारियों को हुई कठिनाइयों के कारण सरकार ने यह पहल की है।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास