अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया साथ मिलकर देंगे उत्तर कोरिया को जवाब, मिसाइल रक्षा अभ्यास करने का किया ऐलान

By अभिनय आकाश | Apr 15, 2023

संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल खतरों को रोकने और जवाब देने के लिए मिसाइल रक्षा और पनडुब्बी रोधी अभ्यासों को नियमित करने पर चर्चा की। संयुक्त बयान में कहा गया है कि कोरियाई प्रायद्वीप और व्यापक क्षेत्र पर सुरक्षा वातावरण के आकलन का आदान-प्रदान करने के साथ-साथ त्रिपक्षीय सुरक्षा सहयोग को गहरा करने के ठोस तरीकों पर परामर्श करने के लिए वाशिंगटन डीसी में शुक्रवार को आयोजित 13वीं रक्षा त्रिपक्षीय वार्ता में यह घोषणा की गई थी।

इसे भी पढ़ें: Macron kissing Jinping's ass: ट्रंप का फ्रांस के राष्ट्रपति को लेकर विवादित बयान, कहा- जिनपिंग की गुलामी कर रहे मैक्रों

तीन देशों के प्रतिनिधियों ने उत्तर कोरिया से सभी अस्थिर करने वाली गतिविधियों को तुरंत रोकने का आग्रह किया और पुष्टि की कि यदि उसकी तरफ से परमाणु परीक्षण आयोजित किया जाता है, तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एक मजबूत और दृढ़ प्रतिक्रिया के साथ मुलाकात होगी। तीनों देशों की तरफ से ये प्रतिक्रिया उत्तर कोरिया की घोषणा के बाद है कि उसने एक नई ठोस-ईंधन अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण किया है। 

प्रमुख खबरें

America द्वारा लगे आरोपों के बाद Adani Group के CFO का आया बयान, कहा समूह की 11 कंपनियों में...

किस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर होने लगी Tamannaah Bhatia और Vijay Varma की शादी की चर्चाएं?

Punjab उपचुनाव में 3 सीटें जीती AAP, केजरीवाल बोले- यह तो सेमीफाइनल है, दिल्ली में बनाएंगे...

अगले हफ्ते खुलेंगे दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में स्कूल? प्रदूषण के बीच क्या बड़ा अपडेट आया