एम्स ने ओडिशा में फोनी चक्रवात से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए 93.89 लाख रुपए दिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 19, 2019

भुवनेश्वर। नयी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने ओडिशा में फोनी चक्रवात से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए राज्य के मुख्यमंत्री राहत कोष को 93.89 लाख रुपए की राशि दी। एक अधिकारी ने बताया कि एम्स के निदशेक डॉ रणदीप गुलेरिया के साथ मिलकर एम्स संकाय एवं कर्मियों के प्रतिनिधियों ने नयी दिल्ली स्थित ओडिशा भवन में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को चेक दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार एम्स के कर्मियों ने अपना एक-एक दिन का वेतन दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए कुल 93.89 लाख रुपए दान दिए।

इसे भी पढ़ें: लोकतंत्र में असहमति का अधिकार है, लेकिन लोकतांत्रिक मर्यादा में रहकर: नवीन पटनायक

ओडिशा में तीन मई को आए चक्रवात फोनी ने भारी तबाही मचाई थी। पटनायक ने इस मदद राशि के लिए एम्स के चिकित्सिकों और कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया। पटनायक ने जागा-कालिया की सर्जरी में शामिल चिकित्सकों, पराचिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों का भी शुक्रिया अदा किया। जागा-कालिया जुड़वा बच्चे हैं जिनका सिर जुड़ा हुआ था। एम्स के चिकित्सकों ने उनका सफल ऑपरेशन किया और छह सितंबर को इन्हें एम्स से छुट्टी दे दी गई थी। ये बच्चे अब कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स