Rajkot की घटना के बाद नोएडा के गेमिंग जोन की सुरक्षा जांच शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2024

गुजरात में राजकोट के गेमिंग जोन में आग लगने और 27 लोगों की मौत की घटना के बाद गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सोमवार को जिले में स्थित गेमिंग जोन की अग्नि सुरक्षा जांच शुरू की।

जिला के मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ)प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि दो दिवसीय अभियान के तहत गेमिंग जोन में अग्नि सुरक्षा उपायों और उपकरणों की जांच की जा रही है और यदि कोई कमी पाई जाती है, तो प्राथमिकी दर्ज करने सहित कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

पुलिस आयुक्त के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग, जीएसटी और मनोरंजनकर विभाग की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। इसके तहत नोएडा के सभी मॉल में संचालित गेम जोन की जांच की गई।

गेम जोन प्रबंधन ने भी किसी भी तरह के हादसों से बचने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सीएफओ चौबे ने अपनी टीम के साथ किड्ज गेमिंग जोन का निरीक्षण किया और अग्नि सुरक्षा के उपायों का जायजा लिया।

चौबे ने बताया कि जांच टीम सुनिश्चित करेगी कि जनपद में जहां-जहां भी गेमिंग जोन स्थापित हैं, वहां पर आग बुझाने के पर्याप्त उपाय हों। उन्होंने बताया कि राजकोट की घटना के मद्देनजर गेम जोन में आग बुझाने के उपकरण व बंदोबस्त की जांच की जाएगी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच के दौरानकोई भी कमी या लापरवाही मिलती है तो गेमिंग जोन के संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और उन्हें बंद कराया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Infinix note 40 pro 5G फोन हुआ सस्ता, फ्लिपकार्ट की ये धमाकेदार डील मिस मत करना

दिल्ली के प्रदूषण से तंग हो गए हैं, तो इन प्राकृतिक जगहों पर जरुर घूमने जाएं

मेरे लिए तो था.... पहली नजर में ही Zaheer Iqbal को दिल दे बैठी थीं Sonakshi Sinha

महाराष्ट्र में फिर एक बार महायुति सरकार, CM की रेस बरकरार, झारखंड में हेमंत सोरेन का चमत्कार