Uttar Pradesh के कौशांबी में महिला का आपत्तिजनक वीडियो सार्वजनिक करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2024

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो व फोटो सार्वजनिक करने के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि आरोपी प्रदीप गुप्ता ने उसका आपत्तिजनक वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया है।

श्रीवास्तव ने बताया कि मामले के संबंध में साइबर क्राइम थाना को कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। पुलिस ने इस सिलसिले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को अदालत में पेश कर दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Kharmas 2024: कब से खरमास शुरु हो रहा है? जानें तिथि, उपाय और इसका महत्व

Hemant Soren का किला क्यों नहीं हिला पाई बीजेपी? झारखंड चुनाव के 5 बड़े टर्निंग फैक्टर क्या रहे?

Digital Crime| ज्योतिषी को डिजिटली ठगा, इतने पैसे उड़ाए, मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की दी थी धमकी

Maharashtra Election Result 2024: NCP के राज्य प्रमुख सुनील तटकरे की बेटी अदिति को मिली जीत, नवगाने को 82,798 वोटों के अंतर से हराया