By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2024
शाहजहांपुर जिले में 14 वर्षीय एक छात्रा ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि तिलहर थाना क्षेत्र के खिरिया उदैत गांव में रहने वाली 14 वर्षीय कक्षा 10 की छात्रा विनती भारती ने अपने घर में मंगलवार रात देसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली।
उन्होंने मृतका की मां के हवाले से कहा,‘‘विनती कमरे में पढ़ रही थी तभी गोली चलने की आवाज हुई। वह जब कमरे में पहुंची तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।’’ मीणा ने बताया कि कमरे से लड़की का एक पत्र भी बरामद हुआ है जिसमें उसने लिखा है कि ‘‘वह अपनी मर्जी से जिंदगी खत्म कर रही है। इसमें किसी का भी कोई दोष नहीं है।’’ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।