पंचायत चुनावों के द्वितीय चरण के लिए 16 जिलों में 29347 नामांकन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2022

रांची। झारखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 16 जिलों में कुल 29,347 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं जिसके लिए 19 मई को मतदान कराया जायेगा। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य में पहले चरण के लिए 21 जिलों में कुल 39,513 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था जिसके लिए मतदान 14 मई को निर्धारित है।

इसे भी पढ़ें: ‘खालिस्तान विरोधी मार्च’ को लेकर झड़प के बाद पटियाला में कर्फ्यू, चार व्यक्ति घायल

उन्होंने बताया कि दोनों चरणों को मिलाकर राज्य में पंचायत चुनावों के लिए अब तक कुल 68 हजार 860 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पहले और दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गयी और अब तीसरे चरण के लिए नामांकन का कार्य जोरों से चल रहा है तथा आज से चौथे चरण के लिए भी नामांकन शुरू हो गया।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास