गाजा पर इजराइल के हमले में 25 लोग मारे गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2024

गाजा पट्टी पर इजराइल के हवाई हमले में कम से कम 25 फलस्तीनी मारे गए और कई घायल हो गए। फलस्तीनी चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कुछ घंटे पहले ही गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए संघर्ष विराम समझौते की उम्मीद जताई थी।

गाजा पट्टी के उत्तर में स्थित अल-अवदा अस्पताल और मध्य गाजा के अल-अक्सा अस्पताल के प्राधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को शहरी नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत पर इजराइल द्वारा किए गए हमले के बाद कुल 25 शव अस्पताल लाए गए।

फलस्तीनी चिकित्सकों ने बताया कि हमले में घायल हुए 40 से अधिक लोगों का इन दोनों अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है और इसमें अधिकतर बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि इजराइल के हमले में नुसेरात में कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए।

इस घातक हमले के संबंध में इजराइली सेना ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कुछ ही घंटे पहले येरूशलम में संवाददाताओं से कहा था कि लेबनान में इजराइल के संघर्षविराम से गाजा में युद्ध को समाप्त करने के वास्ते एक समझौता होने का रास्ता साफ हुआ है। वह संघर्षविराम की वार्ता में शामिल प्रमुख मध्यस्थ देशों कतर और मिस्र की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र के कैबिनेट गठन में हस्तक्षेप नहीं करेगा भाजपा नेतृत्व, देवेंद्र फडणवीस को मिली खुली छूट

उच्च न्यायालय ने किसान आत्महत्या संबंधी पोस्ट को लेकर Surya के विरूद्ध दर्ज प्राथमिकी खारिज की

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ लोकतंत्र को नष्ट करने की भाजपा की चाल : Sanjay Raut

Virat Kohli गाबा में करेंगे अनोखा कारनामा, सचिन के बाद ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के दूसरे खिलाड़ी