पुडुचेरी में कोरोना संक्रमण के 181 नए मामले, दो और मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2020

पुडुचेरी। पुडुचेरी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 181 नए मामले सामने आए जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,761 हो गई। यहां पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर पुडुचेरी में अबतक 592 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें: अंडमान निकोबार में कोविड-19 के 15 नये मामले, कुल मामले 4,289 हुए

स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 142 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। राव ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 30,449 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 3,720 मरीज उपचाराधीन हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल हार्दिक पंड्या से लेकर सानिया मिर्जा सहित इन खिलाड़ियों को मिला दुख, एक के सिर से छिन गया पिता का साया

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया: Rajnath Singh

Shakur Basti के मतदाता पहले ही भांप लेते हैं दिल्ली की राजनीतिक हवा, पिछले तीन चुनाव से आप पर भरोसा जता रहे लोग

Bangladesh में हिंदुओं की रक्षा करेंगे ट्रंप? इस्लामिक ताकतों से अस्तित्व को खतरा बता कर दी गई मांग