Prime Minister Modi 15 मई के बाद दिल्ली में चुनावी जनसभा कर सकते हैं

Prime Minister Modi
ANI

दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभाओं की सटीक तारीख और स्थान की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वह संभवतः 18-22 मई के बीच शहर में चुनाव प्रचार कर सकते हैं।’’

राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनाव प्रचार रफ्तार पकड़ रहा है और इसमें गति लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 मई के बाद दो चुनावी जनसभाएं कर सकते हैं।

पार्टी नेताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दिल्ली के लिए भाजपा द्वारा निर्वाचन आयोग में जमा कराई स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ सहित कई भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल हैं।

भाजपा की दिल्ली इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘‘यमुना पार क्षेत्र और पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभाओं की सटीक तारीख और स्थान की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वह संभवतः 18-22 मई के बीच शहर में चुनाव प्रचार कर सकते हैं।’’ दिल्ली की सात लोकसभा सीट के लिए 25 मई को मतदान होगा। भाजपा वर्ष 2014 के बाद से दिल्ली की सभी संसदीय सीट पर जीत दर्ज करती आयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़