Noida में नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया

Police
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) साद मियां खान ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि ब्याज के पैसों और रेस्टोरेंट को हड़पने के विवाद में 15 वर्षीय कुणाल शर्मा का अपहरण किया गया था और उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया।

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक रेस्टोरेंट संचालक के 15 वर्षीय नाबालिग बेटे के अपहरण और हत्या के मामले में आठ दिन बाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, बोडाकी गांव के निकट बुधवार देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अपहरण की घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) साद मियां खान ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि ब्याज के पैसों और रेस्टोरेंट को हड़पने के विवाद में 15 वर्षीय कुणाल शर्मा का अपहरण किया गया था और उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान डाढ़ा गांव के रहने वाले कुणाल भाटी, बुलंदशहर के अगौता गांव के रहने वाले हिमांशु चौधरी और मनोज के रूप में हुई है। खान ने बतया कि हत्याकांड में शामिल आरोपी महिला की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी मनोज मृतक कुणाल का मौसा है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी हिमांशु ने कुणाल के पिता से दो लाख रुपये उधार लिये थे, जिसे देने से बचने के लिए उसने इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। वहीं दूसरे आरोपी मनोज ने कुणाल की हत्या के बाद उसके होटल को हड़पने की साजिश रची थी। खान ने बताया कि आरोपी हिमांशु ने मनोज और अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़