PM Modi 11 मार्च को द्वारका एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्घाटन

Dwarka Expressway
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एक आधिकारिक बयान में केंद्रीय योजना मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री एक महीने के अंतराल में दूसरी बार गुरुग्राम का दौरा कर रहे हैं। मोदी ने 16 फरवरी को माजरा, रेवाड़ी में एक विशाल रैली को संबोधित किया और एम्स सहित कई परियोजनाओं की घोषणा की।

गुरुग्राम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 मार्च को द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। वह एक रोड शो भी करेंगे, जो दिल्ली से शुरू होकर गुरुग्राम में समाप्त होगा। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान में केंद्रीय योजना मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री एक महीने के अंतराल में दूसरी बार गुरुग्राम का दौरा कर रहे हैं। मोदी ने 16 फरवरी को माजरा, रेवाड़ी में एक विशाल रैली को संबोधित किया और एम्स सहित कई परियोजनाओं की घोषणा की। 

गुरुग्राम के सांसद ने कहा, ‘‘द्वारका एक्सप्रेसवे के शुरू होने से गुरुग्राम और दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई हरियाणा क्षेत्र में 18.9 किलोमीटर और दिल्ली क्षेत्र में 10.1 किलोमीटर है।’’ बयान के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे को लगभग 9,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़