Mumbai : तापमान बढ़ने से वातानुकूलित लोकल रेलगाड़ियों की मांग बढ़ी

 local trains
ANI

पश्चिम रेलवे अपने उपनगरीय खंड पर सात रेक के साथ सोमवार से शुक्रवारतक 96 एसी लोकल ट्रेन सेवाओं का संचालन करता है। मध्य रेलवे प्रतिदिन 66 उपनगरीय एसी लोकल ट्रेन सेवाओं का संचालन करता है।

मुंबई में तापमान में वृद्धि होने से ज्यादातर यात्री वातानुकूलित लोकल ट्रेनों में यात्रा करना पसंद कर रहे है। अधिकारियों ने जानकारी दी। पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि जोनल रेलवे में वातानुकूलित लोकल ट्रेनों के शुरु किये जाने के बाद से बीते छह मई को पश्चिम रेलवे ने सबसे ज्यादा टिकट (3,737) बेचे। अधिकारी ने कहा कि इस महीने 6 मई तक 1,60,645 कार्ड (एकल या वापसी यात्रा) टिकट बुक किए गए हैं, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है।

पश्चिम रेलवे के आंकड़ो के अनुसार, वातानुकूलित लोकल ट्रेनों में औसतन यात्रियों की संख्या मई 2023-24 में 1,06,925 थी और मई 2024-25 में अब तक 1,52,682 है। मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर एसी ट्रेन यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि देखी है।

अधिकारी ने बताया कि मध्ये रेलवे ने सीजन में कुल 2,280 एसी टिकट बेचे और दो मई तक उपनगरीय नेटवर्क में कुल 1,49,186 यात्रियों की संख्या दर्ज की। पश्चिम रेलवे अपने उपनगरीय खंड पर सात रेक के साथ सोमवार से शुक्रवारतक 96 एसी लोकल ट्रेन सेवाओं का संचालन करता है। मध्य रेलवे प्रतिदिन 66 उपनगरीय एसी लोकल ट्रेन सेवाओं का संचालन करता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़