Breaking: एक्साइज घोटाले में पूछताछ के लिए ED ने CM केजरीवाल के PA को किया तलब

kejriwal ed
ANI
अंकित सिंह । Feb 23 2023 11:58AM

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ को लेकर 26 फरवरी को पेश होने के लिए एक नया नोटिस जारी किया है।

दिल्ली में एक्साइज घोटाले को लेकर चल रही जांच के सिलसिले में लगातार पूछताछ जारी है। प्रवर्तन निदेशालय लगातार इस मामले की जांच कर रही है। इन सब के बीच यह मामला अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंचता दिखाई दे रहा है। दरअसल, न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय ने एक्साइज घोटाले की चल रही जांच के सिलसिले में अरविंद केजरीवाल के पीए को पूछताछ के लिए तलब किया है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: शराब घोटाला मामले से घिरे सिसोदिया अब जासूसी कांड में फंसे, BJP ने की जल्द गिरफ्तारी की माँग

वहीं, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ को लेकर 26 फरवरी को पेश होने के लिए एक नया नोटिस जारी किया है। नोटिस सिसोदिया के अनुरोध पर जारी किया गया क्योंकि उन्होंने 19 फरवरी को अपनी पूर्व निर्धारित पूछताछ को टालने का आग्रह किया था। दिल्ली सरकार में वित्त विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे सिसोदिया नेबजट तैयारी कवायद का हवाला देते हुए पूछताछ टालने और फरवरी के अंतिम सप्ताह के दौरान की तारीख देने का आग्रह किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़