SRH vs LSG IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच भिड़ंत, यहां देखें दोनों की प्लेइंग 11

SRH vs LSG
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 8 2024 7:43PM

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो-दो बदलाव किए हैं।

आईपीएल 2024 का 57वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो-दो बदलाव किए हैं। लखनऊ की ओर से मोहसिन खान और एश्टन टर्नर बाहर हुए हैं, उनकी जगह क्विंटन डिकॉक और के गौतम को शामिल किया गया है। जबकि SRH ने मयंक और मार्को यानसेन को बाहर बिठाया है उनकी जगह विजयकांत व्यासकांत और सनवीर सिंह टीम में शामिल हैं।

 

हैदराबाद के खिलाफ इस मुकाबले को लखनऊ को हर हाल में जीतना होगा। इससे पहले उसे कोलकाता के खिलाफ इकाना स्टेडियम पर निराशाजनक प्रदर्शन किया और पहली बार 200 से ज्यादा रन देने के बाद 137 रन पर आउट हो गई। इस हार के साथ लखनऊ के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है और उसे अपने बाकी बचे हुए मैच हर हाल में जीतने होंगे। 

 

दोनों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद- ट्रेविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन। 

लखनऊ सुपर जायंट्स- क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोयनिस, निकलोस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन उल-हक।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़