Air India के कर्मचारियों ने लिया बड़ा फैसला, अचानक ली Sick Leave, रद्द करनी पड़ी 78 फ्लाइट

air india
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 8 2024 10:42AM

एयर इंडिया की 78 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट कैंसिल की गई है क्योंकि एयर इंडिया के 300 सीनियर कर्मचारी एक साथ सिक लीव पर चले गए हैं। कर्मचारियों के एक साथ सिक लीव पर जाने के कारण मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक कुल 78 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है।

अगर आप भी एयर इंडिया की फ्लाइट से सफर करने वाले हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। एयर इंडिया की फ्लाइट ऑपरेट नहीं होंगी क्योंकि एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस की 78 फ्लाइट्स कैंसिल की गई है फ्लाइट्स कैंसिल करने के पीछे बड़ा कारण बताया गया है।

एयर इंडिया की 78 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट कैंसिल की गई है क्योंकि एयर इंडिया के 300 सीनियर कर्मचारी एक साथ सिक लीव पर चले गए हैं। कर्मचारियों के एक साथ सिक लीव पर जाने के कारण मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक कुल 78 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। यह भी जानकारी मिली है कि सभी सीनियर कर्मचारियों ने छुट्टी लेने के बाद अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए हैं। क्रू के ना होने के कारण कई फ्लाइट्स में देरी भी हुई है। 

इस मामले की जांच में सिविल एविएशन अथॉरिटी भी जुटी हुई है। इस मामले पर एयरलाइन का बयान भी सामने आया है। इसके अनुसार कैबिन क्रू के एक सेक्शन ने जानकारी दी है कि वो बीमार हो गए है। ये सिलसिला पिछली रात शुरू हुआ था, जिसके बाद बुधवार सुबह तक कुल 78 फ्लाइट को रद्द करना पड़ा है। वहीं इस कारण से कई फ्लाइट्स में देरी भी हुई है। कंपनी इस मामले पर क्रू के सदस्यों से बात भी कर रही है। 

ग्राहकों को मिलेगा रिफंड

वहीं क्रू मेंबर्स द्वारा छुट्टी लिए जाने के बाद एयरलाइन ने यात्रियों को भी फुल रिफंड देने या फ्लाइट को अन्य में शेड्यूल करने का विकल्प दिया है। कंपनी ने यात्रियों को सलाह जारी की है कि एयरपोर्ट जाने से पहले फ्लाइट का स्टेटस देखना ना भूलें। जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक फ्लाइट्स मिडिल ईस्ट देशों की प्रभावित हुई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़